मनमोहन मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर आज कांग्रेस ने राज्यसभा की कार्यवाही ठप कर दी और लोकसभा से बहिर्गमन किया;
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर आज कांग्रेस ने राज्यसभा की कार्यवाही ठप कर दी और लोकसभा से बहिर्गमन किया।
डा सिंह पर गुजरात चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश करने के श्री मोदी के आरोपों को लेकर बने गतिरोध को दूर करने के लिए कल सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत विफल हो जाने के बाद आज कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा में न तो शून्यकाल होने दिया और न ही प्रश्नकाल और भाेजनावकाश के बाद भी सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी ।
उधर लोकसभा में भी मुख्य विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने प्रश्नकाल और शून्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग को लेकर हंगामा किया जिससे कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी 1 भोजनवकाश के बाद कार्यवाही शुरू होने पर भी उन्होंने शोरगुल और हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर गए । इसके बाद वे पूरे दिन सदन में नहीं आये । उन्होंने कल भी लोकसभा से बहिर्गमन किया था और पूरे दिन सदन से गैरमौजूद रहे।
राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित होने पर भोजनावकाश के बाद भी कांग्रेस के सदस्यों के अपनी मांग पर अड़े रहने पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री माफी नहीं मांगेगे। उन्होंने कहा कि सदन के बाहर दिये गये बयान को लेकर सदन में माफी नहीं मांगी जा सकती है ।