स्टालिन ने डीएमके उप-महासचिव दुराईसामी को पद से हटाया
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने यहां गुरुवार को वी.पी. दुरईसामी को पार्टी के उप-महासचिव के पद से हटाने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-21 22:17 GMT
चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने यहां गुरुवार को वी.पी. दुरईसामी को पार्टी के उप-महासचिव के पद से हटाने की घोषणा की। एक बयान में स्टालिन ने बताया कि दुरईसामी की जगह अब सांसद एंथियूर पी. सेल्वराज लेंगे।
बताया जा रहा है कि दुरईसामी को तमिलनाडु भाजपा प्रमुख एल. मुरुगन के साथ बैठक करने के कारण पार्टी ने यह निर्णय लिया है।