स्टालिन ने अमित शाह को दी चुनौती, कहा -तमिलनाडु में बनाकर दिखाएं सरकार
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने गृह मंत्री अमित शाह को खुली चुनौती दी है। स्टालिन ने कहा, “केंद्रीय मंत्री अमित शाह कहते हैं कि 2026 में वे (एनडीए) सरकार बनाएंगे. मैं उन्हें चुनौती देता हूं और कहता हूं कि तमिलनाडु कभी भी दिल्ली के शासन के आगे नहीं झुकेगा। हमारे पास इतनी विशिष्टता है;
By : एजेंसी
Update: 2025-04-18 14:03 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने गृह मंत्री अमित शाह को खुली चुनौती दी है। स्टालिन ने कहा, “केंद्रीय मंत्री अमित शाह कहते हैं कि 2026 में वे (एनडीए) सरकार बनाएंगे. मैं उन्हें चुनौती देता हूं और कहता हूं कि तमिलनाडु कभी भी दिल्ली के शासन के आगे नहीं झुकेगा। हमारे पास इतनी विशिष्टता है।
स्टालिन ने आरोप लगाते हुए कहा- आप अन्य राज्यों में पार्टियों को तोड़कर और सरकार बनाने के लिए छापे मारकर जो करते हैं, वह तमिलनाडु में काम नहीं करेगा। 2026 में भी यहां द्रविड़ मॉडल की सरकार बनेगी। तमिलनाडु हमेशा दिल्ली के नियंत्रण से बाहर है। ”