एसएससी परीक्षा मामला: अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन का असर बिहार में भी दिखा
कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से चल रहे अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन का असर आज बिहार में भी दिखा।;
पटना। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की प्रतियोगिता परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से चल रहे अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन का असर आज बिहार में भी दिखा।
राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर कई ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया वहीं समस्तीपुर के साथ ही अन्य कई जिलों में भी छात्रों के प्रदर्शन से रेल यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
जाप संरक्षक एवं मधेपुरा से सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसएससी प्रतियोगिता परीक्षा में कथित धांधली की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने की मांग करते हुये आज राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल के रले पटरियों पर लेटकर ट्रेनों का आवागमन बाधित कर दिया।
जाप समर्थकों ने नयी दिल्ली से राजगीर जा रही गाड़ी संख्या 12393 श्रमजीवी एक्सप्रेस पर पत्थर भी फेंके। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। छात्रों की मांग है कि जबतक एसएससी पर्चा लीक मामले की सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।