श्रीनगर: पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं दूसरे दिन भी बंद

पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी दूरसंचार कंपनियों की इंटरनेट सेवाएं आज लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही;

Update: 2018-12-16 12:24 GMT

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) समेत सभी दूरसंचार कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही।

शनिवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी और सुरक्षाबलों के साथ झड़प में सात प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी थी। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था। इसके बाद अफवाह फैलने से रोकने के लिए एहतियातन इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी दूरसंचार कंपनियों को अफवाहों को रोकने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोकने का आदेश दिया है।

नेशनल कांफ्रेस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, “घाटी में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट बंद हो गया।” घाटी में मोबाइल इंटरनेट के रोके जाने से श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में मीडिया कर्मियों, व्यापारियों, डॉक्टरों और छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News