कुपवाड़ा पहुंचे सेना प्रमुख, सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया
श्रीनगर ! भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पंजगाम शिविर का दौरा किया।;
श्रीनगर ! भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पंजगाम शिविर का दौरा किया। पिछले सप्ताह पंजगाम शिविर को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में तीन सैनिक शहीद हो गए थे।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर जम्मू एवं कश्मीर आए जनरल रावत ने सोमवार को पंजगाम शिविर का दौरा किया। उनके साथ नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख और 15वीं कोर के कमांडर भी थे।
सोमवार को ही जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना के दो जवानों की हत्या कर दी और उनके शव क्षत-विक्षत कर दिए।
उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख को 27 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना का ब्यौरा दिया गया और उन्होंने सुरक्षा इंतजाम का जायजा भी लिया।
सूत्र ने बताया, "सेना प्रमुख बाद में श्रीनगर के बदामीबाग स्थित 15वीं कोर के मुख्यालय गए, जहां उन्हें घाटी में सुरक्षा बंदोबस्त का ब्यौरा दिया गया।"
रावत पंजगाम में हुए आतंकवादी हमले में घायल जवानों से मिलने श्रीनगर के सेना अस्पताल भी गए।
सूत्र ने बताया, "सेना प्रमुख ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के बीच समन्वय की सराहना की और घाटी में आम लोगों के साथ सेना द्वारा सकारात्मक संबंध स्थापित करने से प्रभावित हुए।"