श्रीनगर संसदीय उपचुनाव के लिए मतदान 9 अप्रैल को

श्रीनगर ! निर्वाचन आयोग ने जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में होने वाले संसदीय उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। मतदान नौ अप्रैल को होगा।;

Update: 2017-03-14 22:11 GMT

श्रीनगर !   निर्वाचन आयोग ने जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में होने वाले संसदीय उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। मतदान नौ अप्रैल को होगा। संसदीय उपचुनाव श्रीनगर सीट के सांसद हमीद कर्रा के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण जरूरी हो गया है। कर्रा पिछले साल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। दलबदल कानून के तहत उन्हें लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था।

अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 मार्च तय की गई है और नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 22 मार्च रखी गई है।

श्रीनगर संसदीय सीट के लिए मतदान नौ अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा 15 अप्रैल को होगी।
 

Tags:    

Similar News