केरल में श्रीलंकाई युवक गिरफ्तार

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में थम्पानूर बस अड्डे से शनिवार को पुलिस ने एक श्रीलंकाई युवक को संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किया;

Update: 2019-05-05 00:51 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में थम्पानूर बस अड्डे से शनिवार को पुलिस ने एक श्रीलंकाई युवक को संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किया। 

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम मलूक जूथ मिल्कोन ड्वियास है और शुरुआती जांच में युवक के साथ यात्रा करने के वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं। 

उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायके ने कहा था कि ईस्टर के मौके पर कोलंबो में विस्फोट करने वालों ने हमलों से पहले केरल का दौरा किया था।

Full View

Tags:    

Similar News