नौ नवंबर को श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आएगी
भारत दौरे पर आ रही श्रीलंका क्रिकेट टीम बोर्ड अध्यक्ष एकदाश के खिलाफ जादवपुर विश्वविद्यालय में अभ्यास मैच खेलेगी
By : एजेंसी
Update: 2017-10-07 11:44 GMT
कोलकाता। भारत दौरे पर आ रही श्रीलंका क्रिकेट टीम बोर्ड अध्यक्ष एकदाश के खिलाफ जादवपुर विश्वविद्यालय में अभ्यास मैच खेलेगी।
यह अभ्यास मैच 11 से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चंडिमा मापातुना ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम का दौरा किया और इंतजामात पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय का दौरा भी किया।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सह सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, "वह हमसे मिलने आए थे और दोनों मैच स्थालों के इंतजामात से खुश हैं। वह काफी खुश ते और हमें कोलकाता में पूरे समर्थन का वादा किया है।" टीम नौ नवंबर को भारत आएगी।