श्रीलंका की अदालत ने पाकिस्तानी नागरिक को सुनाई मौत की सजा
श्रीलंका की एक अदालत ने आज एक पाकिस्तानी नागरिक को मौत की सजा सुनाई;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-11 16:10 GMT
कोलंबो। श्रीलंका की एक अदालत ने आज एक पाकिस्तानी नागरिक को मौत की सजा सुनाई।
इस व्यक्ति ने द्वीपीय देश में 2010 में हेरोइन की तस्करी की थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिक पर आयातित आलू के कंटेनर में 8.3 किलोग्राम हेरोइन छिपाकर लाने का आरोप है।
मामले में लंबे समय तक चले मुकदमे के बाद कोलंबो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अमल रणरजा ने सजा सुनाई।