खेल जगत ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का स्वागत किया
खेल जगत ने जम्मू एवं कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया;
नई दिल्ली। खेल जगत ने जम्मू एवं कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इसके लिए देश को बधाई दी है।
गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "हमने वह कर दिया जो कोई न कर सका। हमने कश्मीर में भी तिरंगा लहरा दिया। जय हिंद। बधाई हो भारत, बधाई हो कश्मीर।"
जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है।
कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया हैं 🇮🇳🇮🇳
जय हिंद ! Congratulations India ! कश्मीर मुबारक!@narendramodi @AmitShah
सुरेश रैना ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, " अनुच्छेद 370 को हटाना ऐतिहासिक कदम है। आने वाला समय शांत और अधिक समावेशी होगा।"
Landmark move - scrapping of #Article370! Looking forward to smoother, and more inclusive times. #JaiHind🇮🇳
पूर्व क्रिकेटर कैफ ने लिखा, "यहां अब अधिक समावेशिता है, वहां शांति और अमन हो।"
Here’s to more inclusiveness. May there be peace and love. #Article370
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, "अनुच्छेद 370 को हटाना सही और मजबूत कदम है। घाटी में हुए जानमाल के नुकसान पर किसी दिन फैसला होना था।"
दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, "इस साहसिक कदम के लिए हम सरकार को बधाई देते हैं। यह जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश के हित में था।"
सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था !
सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये। #Article370 #KashmirHamaraHai.jai hind🇮🇳🙏🏻🇮🇳 pic.twitter.com/WGn3mit0JO
महिला पहलवान गीता फोगाट ने लिखा, "स्वतंत्र भारत में एक ऐतिहासिक फैसला। अखंड भारत। भारत सरकार को इस ऐतिहासिक कदम के लिए धन्यवाद।"
स्वतंत्र भारत में एक ऐतिहासिक फैसला
अखंड भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
भारत सरकार को इस ऐतिहासिक कदम के लिए धन्यवाद 🙏 #Article370 #KashmirParFinalFight