बिहार के वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक ने 15 लोगों को कुचला, 8 बच्चों की दर्दनाक मौत

वैशाली जिले के महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव 28 टोला के नजदीक रविवार की रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया;

Update: 2022-11-20 23:39 GMT

हाजीपुर। वैशाली जिले के महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव 28 टोला के नजदीक रविवार की रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया।

जानकारी के अनुसार, हादसे में छह बच्चियों समेत से आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार लोगों को गंभीर स्थिति में अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा कई बच्चों को कुचलने की घटना से काफी मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News