हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र कल से

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र कल सात जनवरी को बुलाया गया;

Update: 2020-01-06 17:16 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र कल सात जनवरी को बुलाया गया है।
सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक दिन के इस सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इसकी पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि सात जनवरी को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान संविधान (126वां संशोधन विधेयक, 2019) के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ सत्र प्रारंभ होगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं जिसको लेकर पुलिस विधानसभा पहुंच चुकी है। राज्यपाल के अविभाषण से ये विशेष सत्र शुरू होगा और दोपहर तक चलेगा।

प्रदेश की आबादी लगभग 70 लाख है इसमें एससी और एसटी वर्ग के लोगों की जनसंख्या 21 लाख के करीब है। इनमें से अनुसूचित जाति की जनसंख्या 17.29 लाख है, जो कुल जनसंख्या का 25.19 फीसद है। जबकि अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 3.92 लाख है, जो कुल जनसंख्या की 5.71 प्रतिशत है। आरक्षण को दस साल तक आगे बढ़ाने के लिए ये सत्र बुलाया गया है। संसद में पहले ही ये आरक्षण पारित हो चुका है।


 

Full View

Tags:    

Similar News