दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 6 जून से, पूर्णराज्य की मांग पर होगी चर्चा
दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र छह जून से शुरू होगा और इस दौरान दिल्ली के लिए पूर्णराज्य के दर्जे पर निर्णय लिया जाएगा;
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र छह जून से शुरू होगा और इस दौरान दिल्ली के लिए पूर्णराज्य के दर्जे पर निर्णय लिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र छह, सात और आठ जून को होगा, जिसमें दिल्ली के लिए पूर्णराज्य की मांग पर चर्चा होगी और निर्णय लिया जाएगा। दिल्ली की जनता को उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता। अर्थपूर्ण बहस के लिए उत्सुक हूं।"
पूर्णराज्य न होने के कारण दिल्ली सरकार के अधीन न तो पुलिस है और न ही दिल्ली विकास प्राधिकारण। पूर्णराज्य का दर्जा मिल जाने से दिल्ली सरकार के अधिकार और बढ़ जाएंगे। विपक्षी भाजपा कांग्रेस के राज में दिल्ली को पूर्णराज्य का दर्जा देने की मांग कर रही थी, लेकिन अब विरोध कर रही है।