9 मई को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र

 महत्वपूर्ण वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था से जुड़ा वस्तु एवं सेवा विधेयक पारित करने के लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र नौ मई को होने की संभावना है;

Update: 2017-05-06 15:55 GMT

नयी दिल्ली। महत्वपूर्ण वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था से जुड़ा वस्तु एवं सेवा विधेयक पारित करने के लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र नौ मई को होने की संभावना है। अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र नौ मई को आयोजित होगा। इसमें राज्य वस्तु एवं सेवा विधेयक पारित किए जाने की संभावना है।

वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम हाल में ही संसद के बजट सत्र में पारित किया गया है। वस्तु एवं सेवा कर अधिनयम एक जुलाई 2017 से लागू किया जाना प्रस्तावित है। 
इस बीच आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट करके कहा, “ मेरी जानकारी के मुताबिक दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 9 मई 2017,मंगलवार को होगा,जिसकी अध्यक्षता विधानसभा की उप-सभापति राखी बिड़ला करेंगी।” 

Tags:    

Similar News