'बागी 2' का ट्रेलर लॉन्च करने की स्पेशल योजना
फिल्म 'बागी 2' के निर्माता ने मुंबई के रेसकोर्स में अनूठे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने की योजना बनाई है;
मुंबई। फिल्म 'बागी 2' के निर्माता ने मुंबई के रेसकोर्स में अनूठे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने की योजना बनाई है। फिल्म की जोड़ी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी 21 फरवरी को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में हेलीकॉप्टर से लैंड कर ट्रेलर लॉन्च करेंगे।
नडियादवाला ने ट्वीट किया
Ronnie is back! It's action time with the Baaghis! 1 Day to go for #Baaghi2 Trailer!! We can't hold our excitement, can you? @iTIGERSHROFF @DishPatani #SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @foxstarhindi @TSeries pic.twitter.com/sko3Vl7VLZ
फिल्म में एक्शन दृश्यों की भरमार है और फिल्म का एक अहम दृश्य हेलीकॉप्टर में फिल्माया गया है इसलिए फिल्म की एक्शन-पैक जोड़ी ऑनस्क्रीन स्टंट को असल जिंदगी मे दोहराने के लिए तैयार है।
फिल्म के निर्माता ने बागी 2 के लॉन्च होने से पहले ही 'बागी 3' का भी ऐलान कर दिया। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2018 से शुरू होगी।
'बागी 2' 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।