जीरो में शाहरुख पर स्पेशल कव्वाली

कोरियॉग्रफर बॉस्को मार्टिस का कहना है कि कव्वाली के लिए उनकी टीम ने कुछ स्पेशल प्लान किया है जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है;

Update: 2018-11-09 14:05 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान पर उनकी आने वाली फिल्म जीरो में कव्वाली फिल्मायी जायेगी।

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो में शाहरूख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म जीरो में शाहरुख खान एक कव्वाली में नजर आएंगे।

इसके साथ ही फिल्म में कटरीना कैफ का भी एक बेहद खास डांस नंबर होगा जिसे बॉस्को मार्टिस कोरियोग्राफ कर रहे हैं।

बॉस्को ने कहा कि कैटरीना का यह डांस नंबर को काफी अलग ढंग से फिल्माया जाएगा। कैटरीना का ऐसा डांस दर्शक पहली बार देखेंगे। जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

Full View

Tags:    

Similar News