एपीजे स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्य पॉल सर को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया;

Update: 2023-06-08 07:23 GMT

ग्रेटर नोएडा)। एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्य पॉल सर को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे एवं हेड बॉय कुंवर कुणाल सिंह, हेड गर्ल राजलक्ष्मी आनंद ने डॉ. सत्य पॉल के चित्र के समक्ष दीप जलाकर तथा पुष्प अर्पित करके प्रार्थना सभा का शुभारंभ किया।इस विशेष सभा में विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सर एक शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी , परोपकारी और एक सच्चे कर्मयोगी थे। इसके साथ-साथ उन्होंने सर द्वारा अर्जित की गई अनगिनत उपलब्धियों से भी अवगत कराया।

उन्होंने सभी से संस्थापक द्वारा निर्मित महान मार्ग का अनुसरण करने का आग्रह किया ततपश्चात रेखा कादियान ने उनके व्यक्तित्व की एक झलक प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने बताया कि वे विद्यालय में मानवीय मूल्य आधारित शिक्षा पर हमेशा बल देते थे और यह शिक्षा ही एपीजे एजुकेशन की नींव है।

जसजीत कौर ने उनकी पुस्तक रिफ्लेक्शन इन टाइम से उनके पसंदीदा उर्दू कपलेट पढ़े। मनिंदर कौर ने अध्यक्ष के साथ अपने यादगार पलों को साझा किया। ऋषित , रिया तथा विद्यार्थी परिषद के सदस्यों सहित डॉ पॉल के पसंदीदा भजन श्रघुपति के ध्यान में जिसने लगाई हो लगनश् ,श्रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीतारामश्, श्अल्लाह ईश्वर तेरे नामश् इत्यादि गाए।

Full View

Tags:    

Similar News