बजट में आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान : बाबूलाल मरांडी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आज के बजट में प्रधानमंत्री जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास की झलक दिखाई पड़ती है;
By : एजेंसी
Update: 2023-02-01 17:06 GMT
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आज के बजट में प्रधानमंत्री जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास की झलक दिखाई पड़ती है।
इसमें गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग, व्यापारी वर्ग एवं मध्यम वर्ग का विशेष खयाल रखा गया है। झारखंड, विशेषकर आदिवासी भाइयों के लिए कई लाभकारी कदम उठाए गए हैं।
वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अगले 3 सालों में एकलव्य आवासीय विद्यालय में 38,800 शिक्षकों और स्टाफ की नियुक्ति होगी। इस कदम से लगभग साढ़े तीन लाख आदिवासी छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।