राजधानी पुलिस एक्शन मोड़ पर चाकूबाजों के खिलाफ चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

राजधानी पुलिस एक्शन मोड में आ गइर्, चाकूबाजों आम्र्स एक्ट के प्रकरणों के पुराने आरोपियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये;

Update: 2020-10-19 03:52 GMT

रायपुर। राजधानी पुलिस एक्शन मोड में आ गइर्, चाकूबाजों आम्र्स एक्ट के प्रकरणों के पुराने आरोपियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके  तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में कोतवाली, सिविल लाईन, पुरानी बस्ती, आजाद चौक एवं उरला अनुभाग के समस्त थानों में पिछले 05 वर्षो में चाकूबाजों आम्र्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार 552 आरोपियों की सूची तैयार किया जाकर शहर के समस्त थाना प्रभारियों को चाकूबाजो आम्र्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग करने  अभियान चलाया रहा इसदौरान समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अलग- अलग टीमों का गठन कर अपने - अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजो आम्र्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग की जा रही है।

चेकिंग के दौरान जो भी सक्रिय पाये जा रहे है अथवा उनके कब्जे से चाकू बरामद किया जा रहा है तो ऐसे आरोपियों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

चेकिंग के दौरान जो भी आरोपी अपने निवास स्थान पर नहीं है या शहर से बाहर है ऐसे लोगों की पृथक से सूची तैयार कर उन पर विशेष निगाह रखीं जाएगी तथा उनके परिजनों को हिदायत दिया जा रहा है कि उनके उपस्थित होने पर तत्काल उन्हें थाना हाजिर करें। ऐसे चाकूबाजध्आम्र्स एक्ट के आरोपी जो बार   बार अपराध में संलिप्त पाये जाते है और उनके विरूद्ध थानों में कई अपराध पंजीबद्ध है ऐसे आरोपियों को निगरानी सूची में लाया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News