गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड कुंभ का आंकडा, श्रद्धालु और पर्यटक का विशेष ध्यान

यह विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मेला है जिसमें देश विदेश से करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक शिरकत करेंगे;

Update: 2018-10-18 18:13 GMT

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अस्वस्थ्यता का बेहतर उपचार के लिए 100 शैय्या वाला अस्थायी केन्द्रीय सामान्य चिकित्सालय तैयार कराया जायेगा।

सिंह आज परेड़ मैदान में चिकित्सालय का भूमि पूजन के अवसर पर संवादाताओं से कहा कि भव्य और दिव्य कुंभ के आयोजन के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अस्वस्थ्यता पर बेहतर उपचार हो इसके लिए मेले में तैयार अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा होगी और विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में 150 एम्बुलेंस तैयार रहेंगी। इसके अलावा चार एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था किया जायेगा।

उन्होने कहा कि अस्पताल में ओपीडी में 30 से 35 डाक्टरों के लिए चेम्बर्स होंगे। ओपीडी का क्षेत्रफल करीब 12 हजार स्क्वायर फिट का होगा जहां पर 2500 से 3000 हजार लोग आ सकते हैं। इसके अलाव 20-20 शैय्या वाला कई सर्कल अस्पताल भी तैयार कराये जायेंगे। मेला मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी तैयार कराया जायेगा।

उन्होंने दावा किया कि मेले में बेहतर स्वच्छता प्रदान की जायेगी। स्वच्छता के अभाव में ही लोग अस्वस्थ्य होते हैं। इस बार कुंभ मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक के कुंभ मेले में पहली बार एक लाख 22 हजार 500 शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि यह आंकडा “गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड” में दर्ज होगा। गंगा प्रदूषित न हो इसलिए गंदगी को पम्प के जरिये खींचकर दूर डिस्पोज किया जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेले में करीब 20 हजार सफाई कर्मचारियों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर मंडलायुक्त डा आशीष गोयल, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, पुलिस उप महानिरीक्षक(कुंभ मेला) के पी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की सलाहकार श्रीमती सलोनी गोयल और समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News