कपिल का उम्मीदवारों की घोषणा पर कटाक्ष, कहा- गधे हंस रहे, आम आदमी रो रहा है
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा की दिल्ली से तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पर बेहद तीखा कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की है।;
नयी दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा की दिल्ली से तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पर बेहद तीखा कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की है।
मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, “ गधे हंस रहे, आम आदमी रो रहा है, आप में देखो ये क्या हो रहा है।घोड़ों को मिलती नहीं घास, देखो,गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश।
गधे हंस रहे "आम आदमी" रो रहा है,
AAP में देखो ये क्या हो रहा है।
घोड़ों को मिलती नहीं घास देखो,
गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश देखो।#AAP #RajyaSabha
गौरतलब है कि आप ने पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, व्यवसायी नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिये पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।
पार्टी नेता कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता कट गया है जिनके नाम राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर लगातार में चर्चा में थे। मिश्रा दिल्ली के करावल क्षेत्र से विधायक हैं और इन दिनों आप से निलंबित चल रहे हैं।