इंदौर में दक्षिण एशियाई देशों के लोकसभा अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन
सुमित्रा महाजन ने आज इंदौर में कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के लोकसभा अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन 18 फरवरी को इंदौर में आयोजित किया गया है ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-16 13:54 GMT
इंदौर। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने आज मध्यप्रदेश के इंदौर में कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के लोकसभा अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन 18 फरवरी को इंदौर में आयोजित किया गया है और इस बैठक में पाकिस्तान भाग नहीं लेगा।
स्थानीय सांसद श्रीमती महाजन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि बैठक में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें शामिल होने में असर्मथता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि बैठक में अगर पाकिस्तान भाग लेना नहीं चाहता है तो कोई बात नहीं, हम अन्य देशों के साथ मिलजुल कर आगे बढेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए भारत ने म्यांमार को भी आंमत्रण भेजा था, लेकिन उन्होंने उनके यहां बजट सत्र चलने का हवाला देकर सम्मेलन में भाग लेने में असर्मथता व्यक्त की है।