लंबे अरसे बाद फिर होगी ‘स्पीकर कॉन्फ्रेंस’ :ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज बताया कि परंपरागत ‘स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन एक लंबे अर्से बाद फिर से किया जायेगा;

Update: 2019-08-10 16:56 GMT

नयी दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज बताया कि परंपरागत ‘स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन एक लंबे अर्से बाद फिर से किया जायेगा। 

बिरला ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि ‘स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ इसी महीने बुलाई जा रही है। इसमें लोकसभा अध्यक्ष के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष भी शामिल होते हैं। वे एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का प्रयास करते हैं। 

उल्लेखनीय है कि लंबे अर्से से परंपरागत ‘स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ नहीं हुआ है। इसे संसदीय प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने के लिए महत्त्वपूर्ण माना जाता है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News