इटावा सफारी पार्क खोलने की मांग कर धरना दे रहे सपाई किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क को खोलने की मांग को लेकर धरना दे रहे सैंकडों समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्त्ताओ की गिरफ्तारी के बाद 15 आन्दोलन को अक्टूबर तक टाल दिया;

Update: 2019-09-02 18:24 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क को खोलने की मांग को लेकर धरना दे रहे सैंकडों समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्त्ताओ की गिरफ्तारी के बाद 15 आन्दोलन को अक्टूबर तक टाल दिया है ।

इसके साथ ही सपा अध्यक्ष गोपाल यादव की ओर से ऐलान किया कि अगर 15 अक्टूबर तक इटावा सफारी पार्क की आम लोगों के लिए नहीं खोला गया तो सपा कार्यकर्ता आमरण अनशन शुरू करेंगे।

इटावा के नगर मजिस्ट्रेट एस.एन.शुक्ला ने आज बताया कि लगभग 50 सपा कार्यकर्त्ताओ की गिरफ्तारी धारा 144 की निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में की गई है ।

इटावा सफारी पार्क खोलने के संदर्भ में किसी भी तरह का कोई भरोसा नहीं दिया गया है। इतना जरूर बताया गया है कि उनकी बात शासनस्तर तक पहुंचा दी जायेगी । 

पुलिस कार्यकर्त्ताओ को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन लेकर गई और बाद में गेट पर ही उन्हें छोड़ दिया गया । सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने करीब 2000 कार्यकर्त्ताओ के गिरफ्तार किये जाने का दावा किया है।

सूत्रों के अनुसार दोपहर बाद नगर मजिस्ट्रेट श्री शुक्ला और एसडीएम सिद्धार्थ पुलिस बल के साथ लाइन सफारी स्थित धरनास्थल पर गये । इस बीच सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव और अन्य नेताओं की अधिकारियों के साथ झड़प भी हुई। 

उन्होंने कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव की अगुवाई में सैकड़ों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता इटावा सफारी पार्क के मुख्य गेट पर धरना स्थल पर पहुंचे । 

इससे पहले सफारी के मुख्य गेट पर धरने के लिए दरी बिछाते ओर टेंट लगाते समय सपाइयों की इटावा सफारी पार्क के रेंजर से तीखी झड़प भी हुई । 

असल में सफारी का मुख्य गेट पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था और इसी वजह से रेंजर की तरफ से आपत्ति उठाई गई । 

बाद में दोनो पक्षों की ओर से हुई रजामंदी से धरना स्थल तैयार किया गया। 

धरना स्थल से लाउडस्पीकर की आवाज के बाद निदेशक वी.के.सिंह ने प्रदर्शन कारियों ने अनुरोध किया कि उंची आवाज सफारी के जानवरों के लिए नुकसान दायक होती है इसलिए लाउडस्पीकर को हटा दिया जाये ,लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हुआ । उसके बाद निदेशक ने इस बात की जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया ।

सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि इटावा सफारी पार्क का निर्माण उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कराया ।

उनका का आरोप है कि राज्य सरकार जानबूझकर इटावा सफारी पार्क को आम जनमानस के लिए खोलने के लिए तैयार नहीं है ।

Full View

Tags:    

Similar News