स्पेसएक्स ड्रैगन ने मेक्सिको की खाड़ी में उतर रचा इतिहास

नासा और स्पेसएक्स का ड्रैगन क्रू एंडेवर ने रविवार दोपहर मेक्सिको की खाड़ी में उतरकर इतिहास रच दिया ।;

Update: 2020-08-03 10:13 GMT

वाशिंगटन । नासा और स्पेसएक्स का ड्रैगन क्रू एंडेवर ने रविवार दोपहर मेक्सिको की खाड़ी में उतरकर इतिहास रच दिया । स्पेसएक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया है जिसमें नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को स्पलैशडाउन (पैराशूट के जरिए पानी में उतरना) होते हुए देखा जा सकता है।

स्पेसक्राफ्ट दो बजकर 48 मिनट पर पेन्सकोला के तट से उतरा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ड्रैगन क्रू एंडेवर की सुरक्षित वापसी की तारीफ की। श्री ट्रंप ने कहा, "सभी को धन्यवाद! दो महीने के मिशन के बाद नासा के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौट आए हैं।"

नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने ट्वीट किया कि इस दौरान मौसम 'शानदार' रहा।

इस कैप्सलू में सवार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक पायलट डग हर्ले ने रेडियो पर बातचीत में कहा, "यह वास्तव में हमारे लिए सम्मान की बात है।"

इससे पहले वह पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने साथ ही पैराशूट इस्तेमाल करने में सफल रहा था। स्पेसएक्स और नासा का 45 वर्ष में पहली बार किसी अंतरिक्ष यात्री सीधे समुद्र में उतारा है। वर्ष 2011 के बाद अमेरिका ने पहली बार कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजा है।

Full View

Tags:    

Similar News