एसएसपी साहब आपकी पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, आरोपी खुलेआम दे रही धमकी पीड़िता ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी से लगाई गुहार
बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर के रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी बुलंदशहर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गत 5 जनवरी को गांव के ही दबंग लोगों ने चकरोड विवाद को लेकर किया था;
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर के रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी बुलंदशहर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गत 5 जनवरी को गांव के ही दबंग लोगों ने चकरोड विवाद को लेकर किया था।
जानलेवा हमला जिसमें उसके पति चंद्रहास को आई थी गंभीर चोटें और बेटी के साथ भी की थी मारपीट उसके पति चंद्रहास की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर किया था रेफर पीड़ितों का आरोप है कि अगले दिन पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया।
लेकिन के दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की पुलिस ने नहीं की कोई गिरफ्तारी' पीड़ितों ने पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप कहा कि आरोपियों से की हुई है सांठगांठ ग्राम प्रधान है।
दबंग जिसकी वजह से पुलिस नहीं कर रही किसी भी आरोपी को गिरफ्तार तो वहीं एसएसपी श्लोक कुमार ने पीड़ितों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया आश्वासन।