सपा नेता धर्मेंद्र अग्रवाल ने निकाय चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी को क्यों दिया झटका? पढ़ें पूरी खबर

मंगलवार को सपा नेता धर्मेंद्र अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए।;

Update: 2022-11-22 19:13 GMT

Uttar Pradesh: यूपी में जल्द होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को सपा नेता धर्मेंद्र अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए।

नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। सपा नेता धर्मेंद्र अग्रवाल व्यक्तिगत कारणों से बीजेपी शामिल हो गए। इस दौरान गाजियाबाद के सांसद महेश शर्मा ने पार्टी की शपथ दिलाकर उनका स्वागत किया।

बता दे की, नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हुए है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) को सोमवार को जोर का झटका धीरे से लगा था .  आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू (Fasahat Ali Khan Shanu) भाजपा (BJP) में शामिल हो गए थे।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए शंखनाद शुरू हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से गैर मान्यता प्राप्त और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं. गैर मान्यता प्राप्त दलों के लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन की ओर से 197 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं.जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 42 इलेक्शन सिंबल बांटे गए हैं।

 

Tags:    

Similar News