कन्नौज में सपा नेता ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में कन्नौज के छिबरामऊ के सदर बाजार क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) से जिला पंचायत सदस्य मनीष यादव उर्फ डम्पी ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-30 13:57 GMT
कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के छिबरामऊ के सदर बाजार क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) से जिला पंचायत सदस्य मनीष यादव उर्फ डम्पी ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक के पी गोस्वामी ने बताया कि गत रात मनीष ने कुछ कहासुनी के बाद अपनी पत्नी कुमकुम यादव (32) को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई और आरोपी घटना के बाद फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी सपा से जिला पंचायत सदस्य है। मृतका के दो बच्चे हैं, इसकी शादी वर्ष 2012 में मनीष के साथ हुई थी।