सपा नेता ने टिकट बेचने का अारोप लगाया
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद चन्द्रनाथ सिंह ने नगर पालिका चुनाव में अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शिवाकांत ओझा पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है।;
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद चन्द्रनाथ सिंह ने नगर पालिका चुनाव में अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शिवाकांत ओझा पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है।
सिंह ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने महिमा गुप्ता को नगर पालिका के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था। गुप्ता पिछले 18 वर्ष से पार्टी के लिये संघर्ष करती आ रही थी और जेल भी जा चुकी है।नामांकन के अंतिम दिन से एक रोज पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर आयी गीता मिश्रा को महिमा की जगह सपा का टिकट दे दिया गया।
उन्होने कहा कि पूर्व मंत्री शिवाकांत की इस कृत्य में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होने पार्टी नेतृत्व काे गुमराह कर संघर्षशील प्रत्याशी का टिकट कटवाया। महिमा गुप्ता अब निर्दल प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार है और वह उनके साथ हैं।
पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि कि श्री ओझा ने सपा का टिकट दिलाने के लिये गीता मिश्रा से पैसा लिया। इसके लिये वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखेंगे और लखनऊ जाकर पूरी जानकारी देंगे।