मानसून की सक्रियता से जोड़ पकड़ी खरीफ फसलों की बुवाई
मानसून की सक्रियता से देशभर में पिछले सप्ताह हुई अच्छी बारिश से खरीफ फसलों की बुवाई जोर पकड़ी है;
नई दिल्ली। मानसून की सक्रियता से देशभर में पिछले सप्ताह हुई अच्छी बारिश से खरीफ फसलों की बुवाई जोर पकड़ी है। हालांकि कुल खरीफ फसलों का रकबा अब तक पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले साढ़े सात फीसदी कम है। केंद्रीय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी फसल वर्ष 2018-19 के खरीफ सीजन के बुवाई साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 737.96 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 797.69 लाख हेक्टेयर था। पिछले सप्ताह यह खरीफ फसलों का रकबा 631.53 लाख हेक्टेयर था।
धान का रकबा अब तक 197.63 लाख हेक्टेयर हो चुका है जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज रकबा 225.60 लाख हेक्टयर 12.40 फीसदी कम है।
दलहन फसलों का रकबा अब तक 103.35 लाख हेक्टेयर हो गया है जो पिछले साल के 113.24 लाख हेक्टेयर से 8.73 फीसदी कम है।
मोटे अनाज की बुवाई का रकबा 136.23 लाख हेक्टेयर है और यह पिछले साल के 148.33 लाख हेक्टेयर से 8.16 फीसदी कम है।
तिलहन फसलों की बुवाई अब तक देश में 140.74 लाख हेक्टेयर भूमि में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के 142.39 लाख हेक्टेयर में हुई थी।
गóो का रकबा पिछले साल के 49.72 लाख हेक्टेयर से 1.61 फीसदी बढ़कर 50.52 लाख हेक्टेयर हो गया है।
चालू सीजन में 102.51 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में देशभर में कपास का रकबा 111.51 लाख हेक्टेयर था। इस प्रकार कपास का रकबा पिछले साल के मुकाबले 7.96 फीसदी पिछड़ा हुआ है।