दक्षिण कोरिया के मिचेल चोई ने जीता कोरिया ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब

दक्षिण कोरिया के मिंचेल चोई ने अंतिम होल पर बर्डी लगाकर लगातार दो शॉट की बढ़त के साथ कोरिया ओपन चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है;

Update: 2018-06-25 13:43 GMT

चेयोनान। दक्षिण कोरिया के मिंचेल चोई ने अंतिम होल पर बर्डी लगाकर लगातार दो शॉट की बढ़त के साथ कोरिया ओपन चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 

उन्होंने हमवतन सैंगह्यून पार्क को अपने से आगे नहीं निकलने दिया। 

वो जेयोंग हिल्स कंट्री क्लब में खेले गए इस टूर्नामेंट में चोई ने अंतिम राउंड में दो अंडर 69 का स्कोर किया। इसी जीत के साथ ही उन्होंने अगले महीने होने वाले कार्नोस्टी ओपन का टिकट भी हासिल कर लिया है। 

चार दिन के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले पार्क का कुल स्कोर 12 अंडर 272 रहा। 

Tags:    

Similar News