द. कोरिया और जापान उ. कोरिया पर दबाव बढाने पर सहमत
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने जापान के उत्तरी द्वीप के ऊपर से एक और मिसाइल का परीक्षण करके अपने पड़ोसी देश के खिलाफ ‘हिंसक व्यवहार’ किया है;
सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने जापान के उत्तरी द्वीप के ऊपर से एक और मिसाइल का परीक्षण करके अपने पड़ोसी देश के खिलाफ ‘हिंसक व्यवहार’ किया है।
मून के कार्यालय ने आज बताया कि उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ टेलीफोन पर बातचीत में इस बात पर सहमति जतायी कि उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम के खिलाफ उस पर दबाव बढ़ाने की जरूरत है ताकि उसके पास वार्ता के अलावा कोई विकल्प नहीं बचे। उधर चीन भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ उत्तर कोरिया पर चर्चा के लिए काम कर रहा है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लिए सभी पक्षों से शांतिपूर्ण और कूटनीतिक रास्ता अपनाने की अपील की। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने कल फिर मिसाइल परीक्षण किया यह मिसाइल उत्तरी जापान के ऊपर से उड़ते हुए समुद्र में जा गिरी। जापान की तरफ़ से मिसाइल को ध्वस्त करने की कोई कोशिशें नहीं की गईं लेकिन उसने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।