दक्षिण कश्मीर : जम्मू-कश्मीर बैंक में लूट

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा पर हमला कर पांच लाख रुपए से अधिक की नकदी लूट ली;

Update: 2017-07-31 16:47 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा पर हमला कर पांच लाख रुपए से अधिक की नकदी लूट ली।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग जिले में बिजबिहारा के अरवानी में बैंक खुलते ही अज्ञात बंदूकधारियों का एक समूह बलपूर्वक बैंक में घुस गया।

बदमाशों के इस समूह ने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंदूक की नोंक पर धमकी देकर पांच लाख रुपए से अधिक की लूट की।

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल और राज्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन बदमाश तब तक वहां से भाग चुके थे।

लुटेरों को पकड़ने के लिए व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर में पिछले छह महीने के दौरान एटीएम से लूट की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है।

हालांकि किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस लूट में शामिल होने से इनकार किया है।

पुलिस ने बैंकों और एटीएम में लूटपाट की इन घटनाओं के लिए लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन को जिम्मेदार ठहराया है।

Tags:    

Similar News