कुलगाम में भीषण मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर और 2 जवान घायल

 दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों की तलाश में शुरू किए एक खाेजी अभियान के दाैरान आतंकवादियों की गोलीबारी में आज 3 आतंकी ढेर और 2 जवान घायल हो गए;

Update: 2018-10-21 15:13 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों की तलाश में शुरू किए एक खाेजी अभियान के दाैरान आतंकवादियों की गोलीबारी में  आज 3 आतंकी ढेर और 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लारू कुलगाम में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त खोज अभियान चलाया । सुरक्षा बल जब इस क्षेत्र को सील कर रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और इस दौरान दो सुरक्षाकर्मियो को गोली लग गई।

सूत्रों ने बताया कि वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और आतंकवादियों को हथियार डालने को कहा जा रहा है। इस बीच आसपास के क्षेत्रोें में किसी भी तरह के प्रदर्शन को राेकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलाें को तैनात कर दिया गया है और अफवाहों को फैलने से राेकने के लिए प्रशासन ने सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News