दक्षिण अफ्रीका का अपहृत नागरिक मुक्त

 कुख्यात आतंकवादी संगठन अल-कायदा द्वारा वर्ष 2011 में माली से अपहृत एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को मुक्त कर दिया गया है।;

Update: 2017-08-03 16:55 GMT

जोहानसबर्ग।  कुख्यात आतंकवादी संगठन अल-कायदा द्वारा वर्ष 2011 में माली से अपहृत एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को मुक्त कर दिया गया है। रक्षा मंत्री मैटे नकोना मशाबाने ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अल-कायदा

आतंकवादियों ने स्टीफन मैकगोवन का माली के पर्यटक शहर टिम्बकटु से अपहरण कर लिया था , जिन्हें गत 29 जुंलाई को रिहा कर दिया गया है उन्हाेंने बताया कि मैकगोवन की रिहाई के लिए कोई फिरौती नहीं मांगी गयी है।
 

Tags:    

Similar News