सोपोर: सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान झड़प
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर इलाके में में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान झड़प शुरू हो गई। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-27 12:29 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर इलाके में में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान झड़प शुरू हो गई।
पुलिस ने बताया कि ब्राथ गांव में राष्ट्रीय राइफल्स, विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान दो स्थानीय नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद झड़प शुरू हो गई।
पुलिस सूत्रों ने कहा, "सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले फेंके और पेलेट्स का इस्तेमाल किया। इस दौरान चार प्रदर्शनकारी घायल हो गए।"