विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का प्रसारण करेगा सोनी नेटवर्क
सोनी नेटवर्क इंडिया ने 14 से 22 सितम्बर से कजाकिस्तान के नुर सुल्तान में होने वाली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का प्रसारण अधिकार हासिल कर लिया है।
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 14:39 GMT
मुंबई । सोनी नेटवर्क इंडिया ने 14 से 22 सितम्बर से कजाकिस्तान के नुर सुल्तान में होने वाली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का प्रसारण अधिकार हासिल कर लिया है। युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा आयोजित होने वाली विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप टोक्यो ओलम्पिक के लिए पहली क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होगी।
चैम्पियनशिप का प्रारंभिक राउंड केवल सोनी लिव पर प्रसारित होगा। इसके अलावा इसका सेमीफाइनल और सभी तीन वर्गो पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन, महिला कुश्ती और भार वर्ग का फाइनल राउंड सोनी टेन-3 एसडी एंड एचडी और सोनी ईएसपीएन एसडी और एचडी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।
सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम चार बजे से रात के आठ बजे तक प्रसारित किए जाएंगे।