सोनिया गांधी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में होंगी शामिल
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि एआईसीसी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 17 और 18 जुलाई को यहां होने वाले विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी;
बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 17 और 18 जुलाई को यहां होने वाले विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी। विपक्षी दलों की बैठक 17 और 18 जुलाई को होगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी से इस बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमें बैठक में उनकी भागीदारी के बारे में एक संदेश मिला है।'
श्री शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी 12 जुलाई को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में मौन विरोध प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने राहुल गांधी को राजनीतिक तौर पर खत्म करने की साजिश रचने वालों की भी निंदा की। उन्होंने बताया कि फ्रीडम पार्क में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुंह पर काला कपड़ा बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।