महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने की तैयारियों का सोनिया गांधी ने लिया जायजा

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस विधायक दल के नेता और राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट से फोन पर बात की;

Update: 2021-04-27 15:44 GMT

मुंबई।  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस विधायक दल के नेता और राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट से फोन पर बात की और राज्य में महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारी और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।

कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण महाराष्ट्र में स्थिति बहुत खराब है। बालासाहब  थोराट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोविड-19 के संबंध में उठाये जा रहे कदमों पर संतुष्टि जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है इसके साथ ही हम भविष्य के लिए सावधान हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि समय पर प्रदेश के नागरिकों को टीका लग जाए और कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटने न पाये।

Tags:    

Similar News