सोनिया गांधी की लोगों से धैर्य के साथ कोरोना को हराने की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया;

Update: 2020-04-14 10:58 GMT

नयी दिल्ली ।  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया और महामारी को परास्त करने के लिए सामाजिक दूरी बना कर घरों में रहने का आग्रह किया है।

कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश:-
कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद। pic.twitter.com/Sl4zkKURTv

— Congress (@INCIndia) April 14, 2020

श्रीमती गांधी ने मंगलवार को यहां जारी संदेश में कहा,“लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे आप लोगों से विनती है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जितना हो सके घरों में ही रहें तथा अपने आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखें। समय-समय पर हाथ धोते रहें। बहुत जरूरी काम से घर से बाहर निकलना हो तो मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर ही निकलें। कोरोना से इस लड़ाई में हर देशवासी का सहयोग जरूरी है।”

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ सबको एकजुट होकर लड़ना है क्योंकि संकट की इस घड़ी में कर्तव्य पर डटे रहना ही सबसे बड़ी देशभक्ति है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी कोरोना से लड़ रहे लोगो की मदद करने और समस्या होने पर पार्टी के कंट्रोल रूम से सम्पर्क करने को कहा है।

श्रीमती गांधी ने कहा,“कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी ‘देशभक्ति’ कोई नहीं है। एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से ही कोरोना को परास्त किया जा सकता है इसलिए इस मुश्किल घड़ी में जो योद्धा सिर्फ जनता की सुरक्षा के लिए दिन-रात सेवा में जुटे हैं और जोखिम के बावजूद इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं उन सभी का सम्मान करें और उनको पूरा-पूरा सहयोग दें।”

Full View

 

Tags:    

Similar News