'सोनिया और अमरिंदर टाइटलर को लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने का दें आदेश’
एकदिन पहले कांग्रेस के एक सिख नेता को भाजपा में शामिल करवाने के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने 1984 के सिख दंगों के लिए जगदीश टाइटलर के लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की मांग की है;
नई दिल्ली। एकदिन पहले कांग्रेस के एक सिख नेता को भाजपा में शामिल करवाने के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने 1984 के सिख दंगों के लिए जगदीश टाइटलर के लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की मांग की है।
तरूण चुघ ने कहा कि सीबीआई को सच सामने लाने के लिए टाइटलर का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाना चाहिए। दरअसल सिख विरोधी दंगों के मामले में मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में पेशी हुई। पेशी के दौरान कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने लाई डिटेक्टर कराने से इंकार कर दिया।
श्री चुघ ने बताया कि टाइटलर पहले भी टेस्ट करवाने से इंकार चुके हैं और अब इस मामले में कोर्ट ने फैसला 9 मई तक सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले 30 मार्च को भी टाइटलर ने लाई डिटेक्टर टेस्ट से इंकार कर दिया था। उस दिन टाइटलर के वकील ने कहा था कि यह प्रक्रिया क्रूरतापूर्ण है, जबकि 1984 के सिखों के कत्लो गारत में सैकड़ों कत्ल क्रूरता से हुये थे और पूरे देश के सामाजिक व राजनीतिक वातावरण में खटास आई थी और पूरे विश्व में बैठे पंजाबी के मन पर गहरी चोट आई थी।
श्री चुघ ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस हाई कमान को टाइटलर को लिए डिटेक्टर टेस्ट के लिए दबाव डालें व पंजाब सरकार तथा पंजाब के लोगों का मत है कि 1984 के कत्लो गारत में 33 वर्षों भी कोई सजा नहीं हुई हैं और उसके लिए केंद्रीय कांग्रेस पार्टी जिम्मेवार है।