'जग्गा जासूस' के लिए गाने का अनुभव अनमोल : तुषार जोशी
हालिया फिल्म 'जग्गा जासूस' में अभिनेता रणबीर कपूर के लिए गाने वाले गायक तुषार जोशी का कहना है कि अभिनेता के लिए गाने का अनुभव अनमोल है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-16 15:56 GMT
मुंबई । हालिया फिल्म 'जग्गा जासूस' में अभिनेता रणबीर कपूर के लिए गाने वाले गायक तुषार जोशी का कहना है कि अभिनेता के लिए गाने का अनुभव अनमोल है।
तुषार संगीत निर्देशक प्रीतम चक्रवर्ती के सहायक भी हैं।
तुषार ने अपने बयान में कहा, "प्रीतम दा के लिए काम करना अपने आप में एक अद्भुत यात्रा है, हर रोज मैं कुछ नया सीख रहा हूं। मैं इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं और बिल्कुल, मैं इस बड़े अवसर के लिए प्रीतम और अनुराग (बसु) दा का भी आभारी हूं। 'जग्गा जासूस' के लिए गाने का अनुभव अनमोल है।"
मुंबई के रहने वाले गायक तुषार ने 'जग्गा जासूस' में दो गाने 'खाना खाके' और 'मुसाफिर' गाए हैं।