सोनभद्र: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र में आज शौच के लिए जा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।;

Update: 2017-10-20 11:57 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र में आज शौच के लिए जा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नयी बस्ती निवासी विजय कुमार(35) शान्तिनगर के पास अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ उसके परिजन को दी। मृतक के बड़े भाई प्रमोद कुमार के अनुसार विजय राजमिस्त्री का काम करता था और सुबह शौच के लिए निकला था। 

घटना की सूचना पाकर पुलिस के साथ जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। रेलवे केबिन कर्मचारी के अनुसार शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने शव पड़े होने की सूचना दी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

Tags:    

Similar News