सोनम ने माता-पिता अनिल-सुनीता कपूर को 36वीं सालगिरह की बधाई दी

अभिनेता अनिल कपूर और पत्नी सुनीता ने मंगलवार को अपनी शादी के 36 साल पूरे कर लिए;

Update: 2020-05-19 15:48 GMT

मुंबई । अभिनेता अनिल कपूर और पत्नी सुनीता ने मंगलवार को अपनी शादी के 36 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर उनकी बड़ी बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए दंपति की कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, "हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी पेरेंट्स .. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपको बहुत याद करती हूं। 36 साल की शादी और 11 साल की डेटिंग! आपकी प्रेम कहानी सबसे अच्छी, प्यार भरी हंसी से हमारा परिवार भरा होता है, क्योंकि नाराजगी तो केवल फिल्मों में होती है असली जीवन में नहीं।"

सोनम ने आगे कहा, "लव यू लव यू लव यू। आप दोनों ने तीन सबसे भरोसेमंद और क्रेजी बच्चे भी पैदा किए। हमें उम्मीद है कि हम आपको गर्व महसूस कराएंगे।"

सुनीता ने भी इस खास दिन पर अपने पति को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने पोस्ट किया, "माय हसबैंड इज माई हैप्पी प्लेस, 36वीं सालगिरह की शुभकामनाएं ..आपको समय से परे जाकर प्यार करती हूं।"

कुछ दिनों पहले अनिल ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जहां वह लॉकडाउन के बीच सुनीता के साथ अपने कैरम कौशल को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News