खलनायिका की भूमिका निभाना चाहती हैं सोनालिका
अभिनेता विश्वजीत प्रधान की पत्नी और डिजाइनर सोनालिका प्रधान धारावाहिक में खलनायिका की भूमिका निभाना चाहती हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-29 13:00 GMT
मुंबई। अभिनेता विश्वजीत प्रधान की पत्नी और डिजाइनर सोनालिका प्रधान धारावाहिक में खलनायिका की भूमिका निभाना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे पति ने मुझे अभिनय के लिए प्रेरित किया है। वह चाहते हैं कि मैं अभिनय करूं क्योंकि भारतीय टेलीविजन में महिलाओं के लिए अधिक अवसर हैं। मैं शो में खलनायिका की भूमिका निभाना चाहती हूं। मैं स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए भी तैयार हूं। मैं और मेरे पति साथ में किसी शो में काम करेंगे।"
विश्वजीत 'राज', 'जहर' और 'जख्म' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।