कैंसर की जंग जीतकर फिर काम पर लौटेंगी सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे कैंसर की जंग जीतकर फिर काम पर लौटने जा रही;
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे कैंसर की जंग जीतकर फिर काम पर लौटने जा रही है। सोनाली बेंद्रे ,कैंसर के इलाज के लिये कई महीने तक अमेरिका में रहीं। सोनाली ने अपनी सकारात्मक ऊर्जा और जोश की मदद से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को शिकस्त दी। वह अब पूरी तरह ठीक होकर वापस भारत आ गईं। संभव है कि फैन्स जल्द ही उन्हें पर्दे पर भी देख पायें।
सोनाली ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते लिखा, “लंबे आराम के बाद सेट पर लौट रही हूं। कई तरीकों और कई स्तरों पर आजमायी गयी हूं। एक अजीब सा अहसास हो रहा है। मैं काम पर लौटते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे नहीं लगता है कि शब्द इस बात को बयां कर पाएंगे कि मैं काम पर लौटते हुए कितना ज्यादा अच्छा महसूस कर रही हूं।”
सोनाली ने लिखा , “कैमरे को दोबारा फेस करना और जिन हाव भावों की जरूरत है उन्हें दिखाना। पिछले कुछ महीने से मेरी भावनाएं जैसे मरती सी जा रही थीं। ऐसी भावनाएं व्यक्त करना अच्छा लगता है जो आपके काम को चाहिए। यह वैसा दिन है जो मेरी मदद कर रहा है।”
View this post on InstagramA post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on