फिटनेस की प्रेरणा देने के लिए सोनाक्षी ने ऋतिक का आभार जताया
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेता ऋतिक रोशन की प्रशंसा की और हमेशा फिट रहने की प्रेरणा देने के लिए उनका आभार जताया;
मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेता ऋतिक रोशन की प्रशंसा की और हमेशा फिट रहने की प्रेरणा देने के लिए उनका आभार जताया।
इस पर ऋतिक ने ट्वीट कर कहा, "शानदार। मुझे वर्षो पहले आपसे हुई बातचीत याद है और अब। इतना बदलाव। आपने बेहतरीन काम किया है सोनाक्षी सिन्हा, आप कई लोगों को प्रेरित कर रही हैं।"
Stunning !! I remember a ‘before’ conversation years ago and now this ! Well done @sonakshisinha u are going to inspire many. Keep going ! https://t.co/Dv16IIRWHe
इस पर सोनाक्षी ने प्रतिक्रिया दी, "आपके साथ वह पहली बातचीत प्रेरणादायक थी। इतनी प्रेरणा देते रहने के लिए शुक्रिया। यह केवल शुरुआत है।"
That ‘before’ conversation was an inspiration in itself!!! Thank you for always being so motivating @iHrithik! This is just the beginning! https://t.co/D158wIZxZP
ऋतिक गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' में दिखाई देंगे।