जवानों के साथ मुलाकात 'अविस्मरणीय' अनुभव :सोनाक्षी सिन्हा
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भुज में देश के जवानों से मुलाकात को 'अविस्मरणीय' अनुभव बताया;
मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भुज में देश के जवानों से मुलाकात को 'अविस्मरणीय' अनुभव बताया। उन्होंने कहा जवानों से मिलना उनके जीवन के कुछ खास पलों में से एक है।
सोनाक्षी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "कुछ जवानों से मुलाकात की। इस बेहतरीन अवसर के लिए धन्यवाद। स्पोर्ट्स गर्ल फॉर लाइफ, वॉलीबॉल, जय जवान, भुज, पंजाब रेजीमेंट, आर्मी कैंप।"
Certain experiences just become a part of who you are. Will never forget the time i spent with our amazing soldiers, tried some of the things they do, made them smile and left with an unforgettable experience! Thank you @ndtv for making this happen! #jaihind #jaijawaan pic.twitter.com/gAi15JXndN
Volleying some with the soldiers!!! Thanks for this amazing opportunity @ndtv! #sportsgirlforlife #volleyball #jaijawaan #bhuj #punjabregiment #armycamp pic.twitter.com/b9YGhMmnVv
सोनाक्षी यहां एक समाचार चैनल की शूटिंग के लिए पहुंची थी।
सोनाक्षी ने कहा, "कुछ अनुभव आपके लिए विशेष होते हैं। इन बेहतरीन जवानों के साथ बिताए पलों को नहीं भूलूंगी। वे जो करते हैं, कुछ वैसा ही करने की कोशिश की। अविस्मरणीय अनुभव।"