फिल्म 'कलंक' का हिस्सा बनने पर गर्व है : सोनाक्षी
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कई कलाकारों के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'कलंक' की शूटिंग पूरी कर ली;
मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कई कलाकारों के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'कलंक' की शूटिंग पूरी कर ली है और उनका कहना है कि वह इसका हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हैं।
सोनाक्षी ने ट्वीट किया, "बस साल की शुरुआत है और एक नई फिल्म की शूटिंग पूरी हुई! 'कलंक' की शूटिंग पूरी की। मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व है। आपको इसे दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती।"
Just the beginning of the year, and the end of a new film! Its a wrap for me on #Kalank... a project i am proud to be a part of! Cant wait for you all to see it ❤️ #ontopoftheworld pic.twitter.com/wc4rn0dmgz
अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कलंक' 19 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें आलिया भट्ट, संजय दत्त, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित-नेने और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित होगी। यह फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित है।